ads
02 Oct, 2024
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता, नवरात्र मे खाली घर ना बने निशाना
admin Admin

मेदिनीनगर: आबादगंज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तिवारी के घर हुई चोरी के मामले में अब तक ठोस पहल न होने से आक्रोशित निजी अस्पताल संचालकों ने सोमवार को एक आपात बैठक की। यह बैठक आशी लाइफ केयर हॉस्पिटल में आयोजित की गई, जहां शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

 

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाना आवश्यक है। इस संबंध में प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शब्बीर अहमद से मुलाकात कर चुका है। डीडीसी ने एसोसिएशन के सदस्यों को सकारात्मक भरोसा देते हुए मौके पर ही एससीडीपीओ से बातचीत की और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर उपायुक्त और पलामू एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन आने वाले दिनों में जिले के कप्तान से मिलकर चोरी की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी। यदि इसके बावजूद समुचित कार्रवाई नहीं होती है, तो एसोसिएशन ने 10 दिनों के भीतर आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

विंध्याचल हॉस्पिटल के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में शहर में खिड़की की ग्रिल खोलकर चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। चोरों के गिरोह बेहद दुस्साहसी हो गए हैं और घनी आबादी वाले क्षेत्रों तथा सीसीटीवी से लैस घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित चोरों के इस गिरोह को पकड़ना नितांत आवश्यक है, विशेषकर नवरात्रि के दौरान, जब कई लोग अपने गांव जाते हैं, और इस मौके का यह गिरोह भरपूर फायदा उठा सकता है।

 

बैठक में आशी केयर हॉस्पिटल से मनीष तिवारी, विंध्याचल हॉस्पिटल से मनीष सिंह, आनंद नर्सिंग होम से आनंद सिंह, सोना नर्सिंग होम से अरुण सिंह, मंगलम हॉस्पिटल से मोहम्मद मंसूर, मां गुलाबी सेवा सदन से सुरेश मेहता, रजा हॉस्पिटल से इस्लाम रजा, क्योर एंड केयर हॉस्पिटल से मोहम्मद इस्लाम, मातृछाया अस्पताल से चंद्रकांत, मईयां बाबू अस्पताल से डॉ. संतोष मेहता, लॉन्ग लाइफ केयर हॉस्पिटल से डॉ. ए अंसारी, अंशु हॉस्पिटल से सुनील कुमार सहित अन्य प्रमुख निजी अस्पतालों के संचालक उपस्थित रहे।

 

अस्पताल संचालकों ने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर में चोरी की घटनाओं पर कड़ा नियंत्रण लगाया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US