ads
02 Oct, 2024
होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित
admin Admin

स्वच्छ भारत अभियान के तहत छतरपुर के हेस्ला रोड स्थित होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समाज के बीच प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं अनिशा कुमारी और उमेश विश्वकर्मा ने किया, जिन्होंने बच्चों को इस अभियान से जोड़ने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता से ही समाज को रोगमुक्त किया जा सकता है और लोग बीमारियों से बच सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज वर्मा, जितेंद्र कुमार ठाकुर, स्मृति शिखा, प्रकाश कुमार, अंजली कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रीति रजक और रविरंजन कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता का संदेश सभी तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US