ads
14 Sep, 2024
ऊर्जा मित्रों ने कम वेतन और अभद्र व्यवहार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
admin Admin

मेदिनीनगर :– गुरुवार को मेदिनीनगर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ऊर्जा मित्रों ने बिजली मीटर रीडिंग करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन के खिलाफ उप श्रम आयुक्त एतवारी महतो को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि कंपनी द्वारा तय किए गए वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है और साथ ही एजेंसी के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

 

सभा का आयोजन कोयल रिवर फ्रंट के पास किया गया, जहां ऊर्जा मित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। ऊर्जा मित्र अंकित भूषण ने बताया कि जब जून 2024 में उन्हें एजेंसी द्वारा ऑफर लेटर दिया गया था तो 12,000 रुपये प्रति माह वेतन का वादा किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद वेतन में कटौती कर दी गई और इसके बजाय प्रति मीटर रीडिंग के हिसाब से केवल 5 रुपये की दर से भुगतान किया जाने लगा। 

 

जब इस मुद्दे को लेकर एजेंसी के वरीय पदाधिकारी विकास कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने न केवल समस्या को अनसुना किया, बल्कि ऊर्जा मित्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए काम छोड़ने की धमकी दी। इसके बाद, कई ऊर्जा मित्रों के वेतन रोक दिए गए और उनकी कार्य आईडी भी बंद कर दी गई।

 

स्थिति को लेकर सभी कर्मियों ने उप श्रम आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग की है। मौके पर दर्जनों ऊर्जा मित्र, जिनमें बच्चन सिंह, रिजवान अंसारी, आकिब राजा, और अन्य उपस्थित थे, इस मुद्दे के समाधान की मांग की। सभी ऊर्जा मित्रों ने एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ने का संकल्प लिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US