ads
28 Aug, 2024
चाचा भतीजा ने की थी खस्सी की चोरी, पंचायत ने लगाया जुर्माना तो चाचा ने कर ली आत्महत्या
admin Admin

पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव में हाल ही में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक चाचा ने जुर्माने के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 20 अगस्त की है, जब विनोद परहिया और उसका भतीजा दौलत परहिया ने जंगल से गांव के ही राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की खस्सी चोरी की थी।

चोरी और शराब के नशे में खुलासा

विनोद और दौलत ने मिलकर चोरी की गई खस्सी का मांस बांट लिया और उसे घर पर पकाकर खाया। मांस खाने के बाद दोनों ने जमकर शराब पी। शराब के नशे में धुत्त होने के कारण दोनों ने खस्सी चोरी की बात अपनी जुबान से निकाल दी। दुर्भाग्यवश, उनकी यह बात एक महिला ने सुन ली, जो उसी समय वहां से गुजर रही थी। इस खुलासे के बाद चोरी की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।

पंचायत का फैसला

घटना के तीन दिन बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें विनोद और उसके भतीजे पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस पंचायत में विनोद खुद शामिल नहीं हो सका, उसकी पत्नी ने उसकी ओर से शामिल हुई । पंचायत में लगाए गए जुर्माने के फैसले से विनोद परेशान हो गया था।

आत्महत्या और पुलिस की कार्यवाही

सोमवार की रात जब विनोद की पत्नी ने उसे पंचायत के फैसले की जानकारी दी, तो दोनों के बीच हल्की बहस हो गई। उसी रात विनोद के बेटे ने अपने पिता को फांसी के फंदे से झूलते हुए देखा। पूरी रात शव वहीं पड़ा रहा। मंगलवार को परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US