ads
20 Aug, 2024
सनातन के धर्म, राष्ट्र, परिवार और सम्मान पर प्रतिघात बर्दाश्त नहीं:अविनाश राजा
admin Admin

पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, ओजस्विनी परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम चलाया गया उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर समरसता को बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता निभाई गई साथ ही साथ जिले के विभिन्न पदों पर पदस्थापित पुलिस के जवानों को भी राष्ट्रीय महिला परिषद एवं ओजस्विनी परिषद की बहनों ने राखी बांधकर स्वयं एवं देश की रक्षा का वचन लिया।
ध्यातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पूरे देश विदेश में हिन्दू हिर्दय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में सनातन धर्म और लंबियों को जोड़ने का कार्य कर रही है पलामू अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के मुख्य संचालक ज़िलें के मुखर राष्ट्रवादी अविनाश  राजा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को शस्त्र एवं  सस्त्र तलवार देकर सम्मानित किया साथ ही साथ मुख्य सहयोगी के रूप में उपस्थित विकास कुमार ने सभी को श्री राम पट्टा देकर सम्मानित किया। मौके पर श्री राजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश दुश्मन देश से घीरा हुआ है और उनसे भी अधिक परेशानी देश के अंदर बैठे हुए सनातन को बांटने का कार्य कर रहे विभिन्न धर्म एवं समुदाय के लोग दुश्मन का कार्य कर रहे हैं ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर समाज को बचाने का कार्य करना है रक्षाबंधन कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि हम अपनी बहनों की सुरक्षा के साथ ही साथ देश की सुरक्षा का वचन लें और बहनों को चाहिए कि स्वयं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे ऐसे में उन्हें शास्त्र के साथ सस्त्र की भी  थामना होगा, जो की आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं ओजस्विनी परिषद के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में श्री हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना किए जा रही है जिसमें कम से कम सप्ताह में एक दिन सभी लोग इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 

रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रखंड के अधिकारियों का नेतृत्व प्रतिमा देवी राम ब्रिज साहू सुमन आदि ने किया वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में   राष्ट्रीय  महिला  परिषद  प्रोफेसर वंदना श्रीवास्तव  जी ने अपने विचार रखी और उपस्थित लोगों को बताया कि जल्द ही संगठन की जिला बैठक मेदनी नगर में की जाएगी कार्यक्रम में पलामू पुलिस की ओर से एस आई रामदयाल महतो अनिल कुमार अशोक टोप्पो वंदना श्रीवास्तव प्रतिमा देवी कल्पना सिंह उषा देवी शांति देवी डॉ प्रमोद नारायण दास के साथ ही साथ संरक्षक मंडल से बाबा विश्वनाथ बाबा सरजू जी गणेश जी एवं हरिदास जी उपस्थित रहे प्रखंड के खंड संचालक बाल योगी संत विभु सुमन ब्रह्मचारी उपसंचालक रामवृक्ष गुरुजी जी खंड हनुमान चालीसा केंद्र के संयोजक कृष्ण प्रसाद उपाध्यक्ष बिंदु प्रसाद कृष्ण मुरारी साहू एवं एकल विद्यालय संघ प्रमुख ललन सिंह युगल किशोर सिंह के साथ ही साथ हरे राम सिंह उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US