ads
08 Jul, 2024
मोहर्रम इंतेजामिया कमिटी के कार्यालय का उद्घाटन
admin Admin

मेदिनीनगर:-  शाह मुहल्ला स्थित मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पलामू के प्रतिष्ठित समाजसेवी मुमताज अहमद खान और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इसकी अध्यक्षा मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान ने किया और संचालन जेएमएम के जिला सचिव सन्नु सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों को पगड़ीपोशी, माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं बुके और तलवार देकर समानित किया गया। 
शाहपुर मुहर्रम इंतेजामियां कमिटी के जेनरल वसीम खान, गणेश गिरी,महावीर नवयुवक दल के पूर्व जेनरल जुगल किशोर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, भाजपा नेता विजय ओझा,गुलामगोश उर्फ गुड्डू खान, आजसू नेता बबलू गुप्ता,कांग्रेसी नेता गुलरेज़ खान समेत कई लोगों को भी सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि मुमताज खान ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारागी के साथ मिल कर मनाये। उन्होंने ने कहा कि इस्लाम मोहब्बत,अमन-चैन और शांति का मजहब है। सभी को मिलजुल कर चलना है। 
मौके पर अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल,पूर्व जेनरल खलीफा इसराइल आजाद उर्फ मिंटू,शाहनवाज़ शाह उर्फ सोनू, मो. नेयाज़ु, राशिद बक्शी, मो. कमाल, मो शाहिद, आजाद खान, हाजी मोबिन, इमाम राइन, मो. इलताफ उर्फ सोनम, मुन्ना खान, सोनू उर्फ जोजो, बंटी, जफर महबूब समेत कई लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US