ads
07 Jul, 2024
विद्यालय का चापाकल खराब, सैकड़ों बच्चों को परेशानी
admin Admin

पलामू : नीलांबर पितांबरपुर के पचमो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चापाकल के खराब हो जाने से सैकड़ों बच्चों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस चापाकल पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक निर्भर थे, लेकिन अब इसकी खराबी के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि चापाकल के खराब हो जाने से बच्चे प्यासे रह जाते हैं और उन्हें पास के किसी अन्य स्रोत से पानी लाना पड़ता है, जो कि काफी दूर है। इस समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा आ रही है और उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

वहीं इस मामले पर युवा समाजसेवी दीपक गिरी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि जल्द ही चापाकल की मरम्मती कराई जाएगी, पंचायत के मुखिया से उन्होंने पाइपलाइन से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की भी मांग की ,ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मदद की अपील की है।

इस बीच, बच्चों के अभिभावकों ने भी चिंता जताई है और जल्दी से जल्दी समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों पर इस समस्या का सीधा असर पड़ रहा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US