
पलामू पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के बरदाग जंगल से एक अज्ञात शव को बरामद किया । शव की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंड्रा गांव निवासी सुनेश्वर यादव,पिता कमल देव यादव के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि 30 मई से सुनेश्वर लापता था परिजनों ने यह भी बताया कि सुनेश्वर अपने तीन दोस्त मुकेश,कुलदीप,और सोनू के साथ घर से निकला था । पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शव का पंचनामा और अंत्यपरीक्षण करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुनेश्वर यादव के तीनों दोस्तों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई । पूछताछ में दोस्तों ने कबूल किया कि सुनेश्वर की हत्या उन्होंने ही की है । करीब 5 माह पहले सुनेश्वर से रतनपुर नगड़ी निवासी सोनू कुमार ने ₹3000 उधार लिए थे और पैसा वापस नहीं कर रहा था। पैसे को वापस लेने के लिए सुनेश्वर लगातार सोनू पर दबाव बना रहा था और धमकी भी देता था .बस इसी बात पर सोनू ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सुनेश्वर की हत्या की योजना बना डाली। 30 मई को सोनू कुमार कुलदीप उरांव और मुकेश कुमार के साथ सुनेश्वर को लेकर जंगल में गया। वहीं पार्टी की। खिलाने पिलाने के बाद 7:30 बजे रात को सुनसान होते ही बरदाग जंगल में सुनेश्वर की पत्थर से कूच कर तीनो दोस्तों ने हत्या कर दी, और शव को पतों से ढक दिया। मृतक के बाइक को मॉडन जंगल में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वह पत्थर बरामद कर लिया है ,जिससे कूच कर सुनेश्वर की हत्या की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
- VIA
- Admin

-
14 May, 2025 256
-
14 May, 2025 73
-
13 May, 2025 137
-
13 May, 2025 158
-
13 May, 2025 24
-
12 May, 2025 452
-
24 Jun, 2019 5644
-
26 Jun, 2019 5470
-
25 Nov, 2019 5337
-
22 Jun, 2019 5096
-
25 Jun, 2019 4729
-
23 Jun, 2019 4372
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

GARHWA

PALAMU

GARHWA

GARHWA

GARHWA
