ads
11 May, 2024
पांकी में शिक्षक के अपहरण का प्रयास, जंगल में ले गए थे अपराधी
admin Admin

पांकी थाना क्षेत्र के ताल पंचायत के मुक्ता जंगल के पास सरकारी शिक्षक बसंत राम का अपराधियों ने अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन शिक्षक सूझबूझ दिखाते हुए अपराधियों के चंगुल से भाग निकले. घटना के संबंध में शिक्षक बसंत राम ने बताया कि अपराधियों ने उनकी बाइक की डिक्की में रखी चुनाव सामग्री व अन्य कागजात को फेंक दिया. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बसंत राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय होइयों में पदस्थापित हैं. प्रत्येक दिन की तरह वह विद्यालय में शिक्षण कार्य कराने जा रहे थे. इसी क्रम में मुक्ता जंगल के पास रास्ते में तीन लोगों ने उन्हें रोका. दो लोग बसंत राम को पकड़कर कुछ दूर ले गये. लेकिन शिक्षक ने अपराधियों की मंशा समझते हुए लघुशंका की बात कही. जिसके बाद दोनों अपराधियों ने उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद शिक्षक भागते हुए मुख्य सड़क पर पहुंचे. उसी दौरान उनके विद्यालय के एक शिक्षक बाइक से आते दिखे. बसंत राम ने उन्हें आवाज लगायी अौर उन्हीं की गाड़ी पर बैठकर ताल पंचायत के पूर्व मुखिया बिंदा सिंह के आवास मुक्ता गांव पहुंचे. घटना की जानकारी दी. इसके बाद बिंदा सिंह ने गांव के कुछ लोगों को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अपराधी शिक्षक की बाइक को जंगल में फेंककर भाग गये. बसंत राम ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना पांकी थाना को दे दी है. उनके साथ इस तरह की घटना पहली बार हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US