04 Apr, 2024
चुनाव में 1167 वाहन की जरूरत, 872 वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन
admin Admin

मेदिनीनगर:-  लोकसभा चुनाव में पलामू जिले में बड़ी व छोटी 1167 वाहनों की जरूरत है. लेकिन अभी तक 872 वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर 501 बड़ी बस, 498 बोलेरो, स्कॉर्पियो इनोवा सहित छोटी गाड़ी व 168 ट्रक की आवश्यकता होगी. जबकि नौ मई तक 320 बस की आवश्यकता है. पुलिस को 18 अप्रैल से वाहनों की जरूरत पड़ेगी. पलामू लोकसभा चुनाव में पारा मिलिट्री, सीआरपीएफ, बीएसएफ,एसएसबी, राजस्थान पुलिस,गुजरात पुलिस चुनाव कार्य में ड्यूटी पर आ रहे है.इसके लिए बस व अन्य छोटे वाहनों की आवश्यकता होगी. जबकि 116 वाहन सुरक्षित रखा जायेगा. चुनाव को लेकर नौ ऑब्जर्वर के लिए 27 छोटी गाड़ी की आवश्यकता होगी. प्रत्येक आब्जर्वर के लिए एक वाहन, उनके साथ पुलिस एस्कॉर्ट व अन्य अधिकारी को भी वाहन उपलब्ध कराना है. पुलिस जिस वाहन का उपयोग करेगी. उसका सारा खर्च पुलिस विभाग के द्वारा दिया जायेगा.वहीं जिला प्रशासन की ओर से वाहन का उपयोग किया जायेगा. उसका भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा. जिला प्रशासन चुनाव के लिए जिन वाहनों का उपयोग करेगी. उसके मालिक को 50 प्रतिशत अग्रिम राशि दी जायेगी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US