21 Mar, 2024
फ़िल्म मनोरंजन के माध्यम से समाज को जागरूक करने का सरल उपाय है - सुमित बर्मन
admin Admin

मेदिनीनगर:– यंग स्टार प्रोडक्शन में बनी लघु फ़िल्म होली एक दस्तक का विमोचन ट्रैफिक प्रभारी सहल अहमद ने किया। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि यह लगभग 11 मिनट की लघु फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित है। पलामू के कलाकारों ने फ़िल्म में बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया है। मौके पर फ़िल्म के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा की मैं इस फ़िल्म को बनाने से पहले बहुत ही गहन अध्ययन किया हूं। मैंने हर उस बारीकी पर काम किया है जो होली के समय घटनाएं घटती है। इस फ़िल्म के माध्यम से हमारी टीम ने दिखाया है की किस तरह होली त्यौहार में खूब नशा कर के सड़कों पर गाड़ियां चलाई जाती है। जिससे वो दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इस फ़िल्म के माध्यम से हमने सनातन धर्म की संस्कृति को भी दिखाया है की होली का असली अर्थ क्या है। होली क्यू मनाया जाता है यह दिखाने का हमारी टीम ने पूरा प्रयास किया है। इस फ़िल्म को यंग स्टार ग्रुप डाल्टनगंज के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। फ़िल्म में अभिनेता अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे धीरज मेहता, मनीष कुमार, तनवीर आलम, बादल विश्वकर्मा , आलोक कुमार , देवेंद्र ठाकुर, लव कुमार, प्रकाश ठाकुर , सोनू विश्वकर्मा, मोहम्मद नसीम , संतान सोनी, सोनू सिंह, हरेंद्र कुमार, सुमित राज, गुड्डू सुरीला, नरेंद्र पासवान, मोहम्मद सैफ। अभिनेत्री काजल राज, आसना भिंगार ,पम्मी सिंह।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US