ads
03 Mar, 2024
रेड़मा ठाकुरबाड़ी में श्री रामचरित्र मानस नवाहन परायण महायज्ञ में पधारेंगे मथुरा प्रयागराज और वाराणसी के प्रवचन कर्ता : आलोक तिवारी
admin Admin

मेदिनीनगर रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री रामचरित्र मानस नवाहन परायण महायज्ञ के मीडिया प्रभारी आलोक तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि रेड़मा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आगामी 9/04/24 से लेकर 17/04/24 तक होने वाले श्री रामचरित्र मानस नवाहन परायण महायज्ञ में रामचरित्र मानस का पाठ प्रख्यात पाठकर्ता मथुरा के मथुरानंद चतुर्वेदी जी के द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन प्रवचन का कार्यक्रम में प्रयाग राज के विद्वान प्रवचनकर्ता श्री जय प्रकाश मिश्र जी के द्वारा रात्रि 8 : 30 बजे से 10 बजे तक एवं वाराणसी के प्रकांड विद्वान प्रवचनकर्ता डॉक्टर मदन मोहन मिश्र जी के द्वारा 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक किए जाने के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण का किया जायेगा । महायज्ञ समिति के मिडिया प्रभारी आलोक तिवारी ऊर्फ पिंटू तिवारी ने धर्म कर्म में आस्था रखने वाले सभी श्रद्धालुओ ,धर्म प्रेमियों सज्जनों , माताओं एवं बहनों से महायज्ञ के 57 वें महाअधिवेशन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US