रिर्पोट:– रूपेश कुमार
पांकी: पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ पर रनेभरी के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक इस हादसे में घायल हैं । बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर चारों युवक जा रहे थे। इसी बीच रनेभरी के समीप तीखे मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में परसिया गांव निवासी सुधीर पासवान के पुत्र लाल सूरज और रामलाल भुइयां के पुत्र छोटू की मौत हो गई। लाल सूरज ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया,जबकि छोटू का पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में मुकेश पासवान का पुत्र पिंटू कुमार और अरविंद प्रजापति का पुत्र दीपक कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है । मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए एमएचसीएच भेज दी है। हादसे के बाद पाकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव में मातम पसरा हुआ है । चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है।
- VIA
- Admin
-
12 Jan, 2025 27
-
12 Jan, 2025 393
-
12 Jan, 2025 136
-
12 Jan, 2025 91
-
11 Jan, 2025 87
-
10 Jan, 2025 378
-
24 Jun, 2019 5225
-
26 Jun, 2019 5076
-
25 Nov, 2019 4952
-
22 Jun, 2019 4577
-
25 Jun, 2019 4343
-
23 Jun, 2019 3994