ads
17 Feb, 2024
रेहला के संत पॉल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
admin Admin

बिश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत रेहला के बजरंग चौक स्थित रेसिडेंशियल संत पॉल स्कूल में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाया गया ।स्कूल के बच्चो ने पूजा में शामिल होकर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया। स्कूल परिसर में कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया। स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एशले ने बताया कई वर्षो से स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन होते आ रहा है।शुक्रवार के दिन कोयल नदी में विद्यार्थियो ने नाचते झूमते हुए मूर्ति विसर्जन किया।मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US