19 May, 2021
उत्साह से टीकाकरण में भाग ले रहे युवा, समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर किया गया टीकाकरण......।।रवि कु●गुप्ता बरवाडीह प्रतिनिधि।।
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखण्ड में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय होने के कारण लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर टीका लगा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में वे फिजिकल दूरी का पालन करते हुए इंतजार कर रहें हैं, और अपनी बारी आने पर निर्भय होकर टीका लगवा रहें है। प्रतिदिन 18 से 44 वर्ष तक के आयु के लोग बड़ी संख्या में सीजी टीका लेने पहुँच रहे है बरवाडीह प्रखण्ड के चार केंद्रों में युवाओं के टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। टीका लगने के बाद 30 वर्षीय गढ़वाताण्ड निवासी समाजसेवी सह शिक्षक राजदीप रिक्की कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे थे। उनके साथ ही कांग्रेस मनिका विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता (26), कांग्रेस पलामू प्रमंडल कोऑर्डिनेटर हिमांशू गुप्ता उर्फ रिक्की गुप्ता (27), भाजपा नेता हेमंत कुमार रवि (34), कपड़ा व्यवसायी मनीष जायसवाल (36)सहित टीकाकरण केन्द्र पंहुचे अन्य युवाओं ने भी बारी बारी से टीका लगवाया। टीका के पहले डोज लगाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे राजदीप रिक्की ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण कराने की शासन की महत्वपूर्ण योजना की प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों को अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील भी की।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US