18 May, 2021
कोरोना से बचें, बेवजह अस्पताल ना दौड़ें - दीपक
admin Praphul Giri

 

 

पलामू :- इंडियन रोटी बैंक द्वारा कोरोना मेडिकल किट,वैपोराईजर,सैनेटाइजर का वितरण करने का उद्देश्य अस्पतालों में छोटी मोटी बीमारियों के बढ़ते भिड़ को कम करना है। इस दिशा में पहल करते हुए स्टेट कॉर्डिनेटर दीपक तिवारी के नेतृत्व में आईआरबी टीम लगातार मुख्यालय सदर समेत पाटन, विश्रामपुर समेत सुदूरवर्ती इलाकों में लगातार मेडिकल कीट समेत अन्य सामग्री बांटने में जुटी है। इस वैश्विक आपदा में सिमित स्वास्थय संसाधनों के चलते अस्पतालों में जरूरत से ज्यादा भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे अस्पतालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। इसे पार पाने के लिए मुफ्त में दवा कीट, वैपोराइजर के अलावा चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था इंडियन रोटी बैंक कर रही है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री के वितरण के साथ साथ जागरूकता अभियान भी पूरे पलामू में चला रही है। इंडियन रोटी बैंक के स्टेट कॉर्डिनेटर दीपक तिवारी ने पाटन प्रखंड के मेराल,बरवाडीह,शोले कांके पंचायत के कई गावों में स्वास्थ सुरक्षा सामग्री वितरित करते हुए बताया कि ऐहितायत बरतने के अलावा आपदा में एक दूसरे का मददगार बनने से ही अघोषित जंग को जीता जा सकता है।दीपक ने कहा की इस महामारी के कारण लोगो के मन में कई भ्रांतियां बैठ गई हैं। इस दौर में ग्रामीणों को जागरूक करके ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मौके पर बैंक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साहेब सिंह नामधारी ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। साथ ही बताया कि लोगों को बिना किसी झिझक के वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया। साहेब सिंह नामधारी की माने तो आम जनमानस को यह बताया जा रहा है की वैक्सीन लेने से इस महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है। नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम में झारखंड वाइस कॉर्डिनेटर परवेज अख्तर, जिला कॉर्डिनेटर मनीष यादव, जिला वाइस कॉर्डिनेटर सुभाष कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US