03 Jan, 2020
संत मरियम आवासीय विद्यालय के छात्र एजुकेशनल टूर पर जमशेदपुर रवाना
admin Admin

मेदिनीनगर : वैसे तो इंसान जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता हैं. मगर सिखने का स्वर्ण काल तो विद्यार्थी जीवन ही हैं. जीवन के उस पड़ाव में जितना अच्छे तरीके से  सीखने के अवसर दिए जाएं उतना ही बेहतर विकास होगा और एजुकेशनल टूर शिक्षा का सबसे अच्छा जरियां हैं जिसका उद्देश्य बच्चों में जानने की रुचि को बढ़ाना, अवेर्नेस बढ़ाना होता है. 

टूर के दौरान अपने दोस्तों के साथ सामजस्य बनाकर अपनी सभ्यता को समझते हैं. अपने आस पास के स्थानों के बारे में जानना सीखते हैं और इसी उद्देश्य से मेदिनीनगर स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय के छात्रों को एजुकेशनल टूर पर जमशेदपुर रवाना किया गया. बच्चों को लौह नगरी जाने के लिए डीएसपी सुरजीत कुमार और विद्यालय निदेशक अविनाश देव ने हरी झंडी दिखाकर वातानुकूलित बस से रवाना किया. मौके पर अविनाश देव ने बताया कि भ्रमण के माध्यम से बच्चें इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं, एकताबद्ध रहने और प्रतिनिधित्व के  गुणों का विकास होता हैं. मनोरंजन के साथ सीखने की जिज्ञासा बढ़ती है और छात्र मानसिक रूप से तन्दरूस्त बनते हैं. सभी छात्रों को सुरक्षित आने जाने और रहने की व्यवस्था की गई है. बच्चे ट्रिप को लेकर काफी उत्साहित दिखे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US