03 May, 2024
DAVIET पलामू (इंजिनियरिंग कॉलेज) के नए वेबसाइट पोर्टल www.davietpalamu.ac.in का हुआ लॉन्चिंग
admin Admin

मेदिनीनगर:– DAVIET पलामू (इजीनियरिंग कॉलेज) के प्रांगण में डी ए वी कॉलेज प्रबंधन समिति,नई दिल्ली के उच्च शिक्षा निदेशक श्री शिव रमण गौड़ के द्वारा कॉलेज के नए वेबसाइट पोर्टल www.davietpalamu.ac.in का लॉन्चिंग ऑनलाइन किया गया। इस नए पोर्टल के पहले कॉलेज का वेबसाइट पोर्टल www.davietpalamu.org था । लेकिन झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय,रांची और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के अनुदेशानुसार कॉलेज ने अपना न्यू वेबपोर्टल *.ac.in* डोमेन पर लॉन्च किया है। छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर नामांकन की जानकारी ऑनलाइन करने की सुविधा प्रदान की गई है। वेबसाइट को हिंदी व अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है। न्यू वेबसाइट पोर्टल को अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीकों से लैश किया गया है। संबंधित विश्विद्यालय और ए आई सी टी ई,न्यू दिल्ली को इस सूचना से अवगत भी कराया गया है। इसके साथ साथ निदेशक ने डी ए वी आई ई टी कॉलेज के नए सत्र की विवरण पत्रिका 2024– 25 का भी विमोचन किया और उपस्थित सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा की यह कॉलेज का दर्पण है,जिसमें कॉलेज की हर गतिविधियों से अवगत कराया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉo संजीव श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाए दी है और इस नए वेब पोर्टल को और अच्छा करने के लिए सभी से सुझाव भी मंगाए है। अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा की कॉलेज में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है,अभी इस सत्र में 50 छात्रों का प्लेसमेंट किया जा चुका है। अभी 08/05/2024 को cognecto pvt Ltd कंपनी के द्वारा सभी इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों का प्लेसमेंट करना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर कॉलेज के आई क्यू ए सी डायरेक्टर प्राध्यापक आनन्द प्रकाश, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष रूप कमल, प्राध्यापक राहुल कुमार देव व अन्य प्राध्यापको,आदि सभी की गरिमामई उपस्थिति रही।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US