12 Aug, 2019
पलामू को मिला 2 मोक्ष यात्रा वाहन, अब शव ले जाने में होगी सहूलियत
admin Admin

पलामू : मौत सत्य है पर सदैव से ये विडम्बना रही है कि मृत शरीर को लाना-ले जाना कोई नहीं चाहता. कर्मकांड में मौत मोक्ष है, जिसे अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचाने का जिम्मा अब पलामू जिले में मोक्ष यात्रा वाहन की होगी. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की पलामू इकाई ने शव को घर तक पहुंचाने के लिए दो मोक्ष यात्रा वाहन मुहैया कराया है. जिसका शुभारंभ सांसद बी.डी.राम, विधायक आलोक चौरसिया, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी, रेडक्रॉस सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US