पलामू के लेस्लीगंज में हाथी के उत्पात से हुए नुकसान का जायजा लेने पँहुचे वनकर्मी ने मामला सुलझाने के बजाय और उलझा दिया, अब वह विभाग ओर ग्रामीण आमने सामने हैं, दरअसल लेस्लीगंज के पुरनाडीह झरना टोला समेत अन्य इलाकों में पिछले करीब 3 साल से हाथी उत्पात मचाते रहे हैं, ग्रामीणों की फसल तबाह होने के बाद उनके नुकसान का आकलन कर मुवावजा दिलाने के लिए पँहुचे वनकर्मी के साथ ग्रामीणों का विबाद हुआ, वनकर्मी रामश्रेष्ट कुमार ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवा दी, जिसके बाद शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लेस्लीगंज थाना पँहुचे , ग्रामीणों के साथ पूर्णाडीह मुखिया गुड्डी देवी और पूर्व जीप सदस्य निर्मला कुमारी भी थी, मुवावजे की मांग और मुकदमा वापस लेने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे, ग्रामीणों का आरोप है की फर्जी मुकदमा कर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है तो बाध्य होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा
- VIA
- Admin
-
12 Jan, 2025 27
-
12 Jan, 2025 396
-
12 Jan, 2025 137
-
12 Jan, 2025 91
-
11 Jan, 2025 87
-
10 Jan, 2025 381
-
24 Jun, 2019 5225
-
26 Jun, 2019 5076
-
25 Nov, 2019 4952
-
22 Jun, 2019 4577
-
25 Jun, 2019 4343
-
23 Jun, 2019 3994