लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य भर के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीति तेज हो गई है. लोग मतदान और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर सक्रीय हो गए हैं, लेकिन लातेहार जिले में चारों ओर सन्नाटा फैला हुआ है. यहां इस बार मतदान नहीं होगा. जिले में कुल 40 पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन संयोग ऐसा बना कि कहीं भी मतदान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
दरअसल, जिले में वार्ड सदस्य के 37 और पंचायत समिति सदस्यों के तीन पद खाली थे. निर्वाचन आयोग के आदेश पर सभी पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरु की गई, लेकिन खाली पदों के खिलाफ प्रत्याशियों का टोटा दिखा. जिले के 37 में से 28 वार्ड सदस्यों के पद पर एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया. जबकि तीन पदों के लिए एक भी प्रत्याशी नहीं मिलें. इसी प्रकार पंचायत समिति के सदस्य के लिए तीन में से दो पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया. वहीं, एक पद रिक्त ही रह गया.
ऐसे में चार में से 10 पद प्रत्याशी नहीं मिलने से रिक्त रह गए। जबकि 30 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. लातेहार जिले के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव एक साथ निर्विरोध हुआ. डीसी राजीव कुमार ने बताया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरण कर दिया गया.