सतबरवा:- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन के जन्मदिन पर प्रदेश संयोजक अमित चंदेल ने दर्जनों बच्चों को पेन कॉपी और टॉफी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित राजन जी एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति हैं जिन्होंने आइषिया के माध्यम से चंद्रवंशी समाज को एकजुट करने का काम किया है। समाज की एकजुटता बढ़ने से शादी विवाह समेत कई अन्य कार्यों में अपने समाज को मदद मिल रही है हम लोग आइषिया ग्रुप के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। मौके पर सुजीत चंदेल अश्वनी रिशु समेत कई लोग उपस्थित थे।