22 Mar, 2020
पलामू ने दिखायी एकजुटता, थाली ताली और शंखनाद से गुंजा पलामू
admin Admin

पलामू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही पलामू के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर करतल ध्वनि के साथ देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दूस्तान एकजुट दिखा. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने आज घरों में रहने की ठानी। आज सड़के सूनी रही, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा . लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं। कई लोगों ने डमरू शंख बजाया तो कई युवा ऐसे तजे जिन्हें जो मिल रहा था वही बजाकर आभार प्रकट करते हुए अपनी एकजुटता का परिचय देते दिखे।

बरवाडीह लेस्लीगंज पांकी सभी इलाकों में 5 बजा और एक साथ ताली थाली घण्टी डमरू शंख की ध्वनि गुंजायमान हो गया देखिये पलामू के कुछ इलाकों की तस्वीर किस तरह लोग पीएम मोदी के अपील के बाद कोरोना कमांडो के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US