15 Mar, 2020
कोरोना ने लड़ने के लिए तैयार PMCH, सर्दी खांसी के इलाज़ के लिए अलग से बनाया गया वार्ड
admin Admin

इन दिनों पूरी दुनिया मे लोगों को कोरोना का डर सता रहा है। पलामू जिले में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना से ग्रसित मरीज नही पाए गए हैं, बावजूद PMCH में अस्पताल से कुछ दूरी पर आइसोलेशन वार्ड बना लिया गया है। ताकि कोई भी मरीज चिन्हित होता है तो तत्काल उसका इलाज अलग वार्ड में किया जा सके। हालांकि सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी की मानें तो महज 1 सप्ताह में  मौसम खुलने के बाद पलामू की गर्मी अपने प्रचंड रूप में रहेगी जिससे यहां कोई खास प्रभाव नही पड़ने वाला। लेकिन फिर भी पलामुवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की ,पलामू में 19 ट्रैवलर्स को विदेशी धरती से लौटने पर दो सप्ताह से निगरानी में स्वास्थय विभाग ने रखा भी और उन्हें आने वाले दो हफ्ते के लिए स्वास्थय विभाग को अपने हेल्थ से जुड़ी हर समस्या को अवगत कराने का निर्देश भी दिया है। कोरोना के संदिग्ध 19 में एक दर्जन विदेशी जमीन से आए पलामू वासी का घर में स्वास्थय जांच एवं निगरानी की प्रक्रिया तकरीबन पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर में सउदी अरब का एक,  पाटन में बैंकाक से आए दो, डाल्टनगंज में लंदन बेल्जियम के रसेल्स सिंगापुर से आए नौ, पांकी में बैंकॉक से आए दो और सऊदी अरब से एक, वहीं मनातू में बैंकॉक से आए एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है, मगर अब तक कोई भी कोरोना वायरस का शिकार मरीज नहीं मिला है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि पलामू कोरोना के प्रभाव से अब तक वंचित एवं सुरक्षित है।

मिडिया से बातचीत करने के दौरान सिविल सर्जन डॉ कैनेडी ने बताया कि पलामू के सभी ट्रैवलर्स पर विशेष निगाह भी रखी जा रही है, इसके लिए सरकार से सुविधाओं के अलावे संसाधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के सवाल पर डॉ जॉन एफ कैनेडी ने स्पष्ट किया कि अफवाहों एवं भरमाने का दौर खत्म करना जरूरी है, जिसका असर आमजनजीवन पर नहीं पड़ना चाहिए। हालांकि सर्दी एवं खांसी के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर में अलग से ओपीडी जहाँ बनाया गया है, वहीं स्पष्ट कर दिया गया है कि कोरोना से लड़ने के लिए पलामू स्वास्थय विभाग पूरी तरह से तैयार है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US