08 Mar, 2020
गर्भवती महिला के पेट से निकला 1.2 किलो का ट्यूमर, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
admin Admin

पलामू : पलामू में मेडिकल कॉलेज खुलने का लाभ नजर आने लगा, कॉलेज में भले ही अभी मेडिकल सेवाएं दुरुस्त नही हो पाई हैं लेकिन मेडिकल कॉलेज में कई बड़े चिकित्सकों ने योगदान दिया है. जिसका लाभ पलामू वासियों को मिलने लगा. चैनपुर की पूर्णिमा देवी जो गर्भवती थीं और ट्यूमर भी था. जिन्हें कई  चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल में जाने का सुझाव दिया. लेकिन पुलिस लाइन स्थित हेल्थ केयर नर्सिंग होम में जमशेदपुर कर प्रख्यात सर्जन RD नागेश जो पलामू मेडिकल कॉलेज में एचओडी के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने महिला का सफल ऑपरेशन किया और 1kg 200 ग्राम का ट्यूमर भी निकाल दिया, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US