31 Jan, 2020
ATM मशीन काटकर पैसे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के तीन मामलों में 9 अपराधी गिरफ्तार
admin Admin

मेदिनीनगर : जिले के हरिहरगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काट कर 15 लाख रुपये की चोरी के मामले में पलामू पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है। एसपी अजय लिडा ने बताया ने बताया कि विगत 22 जनवरी की रात एटीएम काटने के बाद अपराधियों द्वारा सेंधमारी कर बैंक के चेस्ट को काटने का प्रयास किया गया था। लेकिन वे उसमें सफल नहीं हुए थे। इसे छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने महज सात दिनों के अंदर इस कांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों की पहचान कर ली । बाद में मिले सुराग के आधार पर बिहार के दाउद नगर के दीपक कुमार उर्फ दीपू व छत्तीसगढ़ से राकेश उर्फ करण नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की रकम में 6 लाख 58,500 रूपए बरामद कर लिए गए। एसपी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी शाखा की मदद से सबसे पहले औरंगाबाद के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.90 लाख रूपए व मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद दाउदनगर से दूसरे अपराधी संतोष के घर से 2. 25 लाख रूपये बरामद किए गए, लेकिन संतोष फरार हो गया था। इसी क्रम में सूचना के आधार पर औरंगाबाद के एक लाज से 10 हजार रूपए नकद 8600 का 5,10 व 2 रुपये का सिक्का व एलसीडी व लेपटॉप बरामद किया गया। बताया गया कि एक अन्य अपराधी राकेश उर्फ करण को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। करण ने चोरी की रकम में 2.20 लाख औरंगाबाद के ग्रामीण बैंक में जमा कर रखी थी, इसे जब्त कर खाता को फ्रीज करा दिया गया। बताया गया कि इस मामले में शामिल संतोष व दो अन्य अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी के अनुसार घटना के लिए रेकी करने वाले कई अन्य की भी शिनाख्त की गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US