07 Jan, 2020
फिर टरटराने लगे चुनावी मेढ़क... वोटों की बारिश में नहाने को व्याकुल...
admin Admin

गढ़वा : लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद पँचायत स्तर पर राजनीति करने वाले लोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव काफी अहम होते हैं. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं की सक्रियता बढ़ने लगी है. गढ़वा सदर प्रखंड के महुलिया पंचायत में मुखिया श्रीनिवाश राम ने  पचपड़वा स्टैंड में अपने निजी खर्च की से जाम पड़ी नाली को साफ करवाया। नाली जाम होने की वजह से आसपास के कई घरों में पानी भर जाता था. पूर्व में भी नाली को लेकर मारपीट तक हुआ था। लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए मुखिया ने अपने निजी खर्च से जेसीबी की मदद से नाली को साफ करवाया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US