04 Jan, 2020
28 लाख का घोटाला आया सामने, 20 प्रतिशत पर गटक लिया गया राशि
admin Admin

गढ़वा : गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखण्ड स्थित सुखनदी पंचायत में करीब 28 लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. पँचायत सचिव सन्तोष कुमार यादव, मुखिया दिलीप रजवार और पंचायत के ही 4 अन्य लोगों की मिलीभगत से 27 लाख 91 हजार 700 रुपये निकाल कर गटक लिया गया. दरअसल पूरे खेल का मास्टरमाइंड पँचायत सचिव सन्तोष यादव,मुखिया,बैंक कर्मी के मिलीभगत और  ग्रामीणों को 20 प्रतिशत  कमिशन पर सेट कर कागज पर ही काम कर पैसे गटक लिये. इसी माह रिटायर होने वाले सन्तोष यादव को जरा भी अंदेशा नही था कि उसके रिटायरमेंट से पहले ही उसपर ग्रहण लग जायेगा.

अब उसी पँचायत के दो आरोपी जिनके नाम से चेक निर्गत हुआ है, उनकी बातों को सुनेंगे तो यकीन हो जाएगा कैसे इरने छोटे पद पर  होने के बावजूद लाखों का घोटाला किया जाता है.

बहरहाल गबन मामले को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है. सभी आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, जांच में पैसों की हेराफेरी का मामला भी उजागर हो चुका है.अब देखना है जनता के सहूलियत में उपयोग होने वाले पैसों को गटकने वालों पर क्या कार्यवाई होती है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US