21 Dec, 2019
कस्तुरबा विद्यालय की छात्रा के माँ बनने पर गढ़वा उपायुक्त ने लिया संज्ञान, वार्डन समेत 5 पर प्राथमिकी
admin Admin

गढ़वा  : गढ़वा में कस्तुरबा आवासीय विद्यालय के 7वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के माँ बनने के खुलासे के बाद जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है, वहीं जिले के कई अधिकारी को जांच में लगाया गया है. गढ़वा उपायुक्त ने मामले को गम्भीरता से लिया है और चुनावी मतगणना के व्यस्ततम समय के बीच भी सिविल सर्जन को मामले की जांच का आदेश दिया है.

उधर मझिआंव थाने में पीड़िता के बयान पर उसके गांव के ही आरोपी युवक समेत कस्तुरबा आवसीय विद्यालय की पूर्व वार्डन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अस्पताल की नर्स पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार को देर रात तक चली जांच में डीआरडीए निदेशक, डीएसई,  एसडीपीओ समेत कई अधिकारी शामिल रहे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US