20 Jun, 2019
अवैध खनन के खिलाफ एसडीओ ने चलाया अभियान, पांच ट्रैक्‍टर समेत 7 वाहन जब्‍त
admin Admin

पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आज प्रातः 4 बजे हुसैनाबाद के बुधुआ मोड़, हरिहर चौक एवं जेपी चौक से स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध खनिज से लदे वाहनों को ज़ब्त कर थाना भेज दिया. ज़ब्त वाहनों में बालू लदे चार ट्रैक्टर, बोल्डर लदा एक ट्रैक्टर, गिट्टी लदा एक ट्रक, एवं कोयला लदा एक हाइवा शामिल है.

मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पलामू उपायुक्त एवं झारखंड सरकार के निर्देशानुसार अवैध लघु खनिज खनन एवं उसके विक्रय पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता से सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के क्रम में हुसैनाबाद के बुधुआ मोड़, हरिहर चौक एवं जेपी चौक से बालू लदे चार ट्रैक्टर, बोल्डर लदे एक ट्रैक्टर, गिट्टी लदे एक ट्रक, एवं कोयला लदे एक हाइवा को ज़ब्त कर हुसैनाबाद थाना में भेज दिया है. ज़ब्त वाहनों के चालकों के पास इन खनिजों के परिवहन के लिए चालान नहीं था.  उन्होंने आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात कही. वहीं इस तरह की कार्रवाई से खनिजों के अवैध धंधा करने वालों की नींद उड़ गई है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US