02 Oct, 2019
12 साल के सुशांत ने पलामू का गाड़ा झंडा, स्टेट चैंपियनशिप में लाया कई मेडल
admin Admin

मेदिनीनगर :- पलामू में प्रतिभा की कमी नही है, ये बातें हम लगभग हररोज सुनते हैं..लेकिन आज हम ऐसे प्रतिभावान बच्चे के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानकर आपको गर्व जरूर होगा...यूँ तो पलामू में कई खेल लोकप्रिय हैं...लेकिन जनकपुरी के 2 सगे भाई सुशांत रंजन और अनिमेष रंजन ने ऐसे खेल को चुना जो  अब भी सिर्फ टीवी में देखा जाता है, बड़े शहरों में प्रतियोगिताएं होती है...रोलर स्केटिंग...नाम सुनकर मजा आता है...बिना किसी के सहारे हवा को चीरते हुए आगे बढ़ने का मजा ही कुछ और है, स्केटिंग पैरो की मजबूती के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही शरीर की सभी मसल्स की एक्सरसाइज कराने में और रीढ़ की हड्डी के लिए भी फायदेमंद होती है, 

हाथों और पैरों का सामंजस्य बनाए रखने के अलावे दिमाग को चौकन्ना रखने और समझने की छमता भी बढ़ती है...और इसी खेल को दो नन्हे युवा अपना करियर बनाना चाहते हैं, ओलम्पिक में खेले जाने वाले रोलर स्केटिंग में माहिर सुशांत रंजन ने जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 2 ब्राउनज मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर पलामू का झंडा लहराया...जनकपुरी में रहने वाले अनिल रंजन उर्फ सुमन मिश्रा का पुत्र सुशांत एमकेडीएवी स्कूल से स्टेट चंपियनशिप में हिस्सा लिया था, सुशांत की उपब्धि से जहां परिवार वाले काफी खुश हैं वहीं उसके टीचर चन्दन कुमार को भी गर्व है अपने छात्र पर...



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US