19 Jun, 2019
गढ़वा में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी, डीसी ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश
admin Admin

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला तीन राज्यों के सीमावर्ती जिला यूपी के सोनभद्र, छत्तीसगढ़ के सरगुजा तथा बिहार के रोहतास जिला से सटा हुआ जिला है. इन तीनों राज्यों में कुछ भी होता है तो गढ़वा जिला सबसे पहले सतर्क होता है. अभी बिहार में एक तरफ लू तो दूसरे तरफ चमकी बीमारी ने कहर बरपाए हुए है.

इसी के मद्देनजर गढ़वा डीसी ने सिविल सर्जन गढ़वा को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए सभी अस्पतालों में बेहतर सुविधा तैयार करने को कहा है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके. गढ़वा डीसी ने कहा कि बिहार में अभी जो कुछ भी हो रहा है हम नजर बनाए हुए है. चुंकी हमारा जिला बिहार से सटा हुआ है इसलिए हम विशेष सावधानी बरत रहे हैं, ताकि चमकी बीमारी से समय रहते निपटा जा सके. वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अनावश्यक धूप में ना निकले एवं भूखे पेट नहीं रहे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US