27 Aug, 2019
पीड़ित परिवार घर से फरार... डेमो लेकर बेरंग लौटी जाँच टीम
admin Admin

पलामू : 4 अगस्त को पलामू के बकोरिया में हुए 3 साल के मासूम बच्ची की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार ने मनिका थाना पुलिस और CRPF के जवानों पर बच्ची को पटक-पटककर मारने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर खाकी पर बड़ा सवाल उठा. जिसके बाद एसपी अजय लिंडा ने खुद घटनास्थल पर जाकर लोगों से जानकारी ली. घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने भी सदर SDM एनके गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठन पर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है. लेकिन जांच के लिए पहुंची टीम को बेरंग वापस लौटना पड़ा. वंशी टोला के ग्रामीणों की माने तो पुलिस के डर से पीड़ित परिवार गांव छोड़कर कहीं और चला गया है. वहीं ग्रामीणों ने भी सुरक्षाबलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि. घटना की रात सुरक्षाबलों ग्रामीणों को आस-पास नहीं आने दे रहे थे और आने पर गोली मारने को धमकी दें रहे थे. वहीं पुलिस जिस वेंटिलेटर से घुसने पर आपत्ति दर्ज कर रही थी, उसी वेंटिलेटर से जांच टीम ने डेमो कराकर एक ग्रामीण को घुसाया जो सफल डेमो रहा. गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात बकोरिया में विनय सिंह खेरवार के घर पुलिस आइए CRPF की टीम आयी थी, जिसपर बच्ची के हत्या का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया था.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US