02 Sep, 2021
सरकार गंभीर है तो विशेष पैकेज दे ...महापौर
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर -  महापौर  अरुणा शंकर ने आज की बैठक को महत्व ना देते हुए कहा की किसी  भी आम नागरिक का अधिकार है विकास की जानकारी लेना जिसके लिए निगम कार्यालय खुला है मेरा रहना जरूरी नहीं l रही बात माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पत्र की तो मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं जिन्होंने निगम से  जुड़े  नए क्षेत्रों के विकास की सूद ली है ,  मैं उनसे आग्रह करूंगी मंत्री  जी आप सरकार है अगर आपको सचमुच  नए क्षेत्रों के विकास की चिंता है तो नए क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष पैकेज सरकार से दिलवाए, निगम क्षेत्र की जनता आपका आभारी रहेगी l जहां तक बात नए क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स की है तो इन नए क्षेत्रों से होल्डिंग टैक्स लेना अभी कहीं से उचित नहीं ,लेकिन होल्डिंग टैक्स लेने का निर्देश आपकी ही सरकार  द्वारा  भेजी गई है और टैक्स का दर भी सरकार द्वारा निर्धारित है जिसे सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी के ही मार्फत वसूला जा रहा फिर इतना हो हल्ला क्यों, आप चाहे तो तत्काल इसे रोक सकते l मैं आपसे  अग्रह  करूंगी नए क्षेत्रों का होल्डिंग टैक्स जब  तक नए क्षेत्रों का पूर्ण विकास नहीं होता तब तक इन क्षेत्रों का टैक्स माफ कराई जाए , पूरा निगम आपका आभारी रहेगा l मंत्री जी सब जानते हैं आप एक कर्मठ विकास पुरुष है पर मुझे आश्चर्य होता है की जब आपके पार्टी मैं कई सुलझे हुए अनुभवी लोग हैं जो सचमुच हम सबों के साथ बैठकर विकास पर चर्चा कर सकते  तो फिर आपको दूसरी पार्टी से गोद लेने की जरूरत क्यों पड़ी और कहीं  मंशा निगम का विकास अवरुद्ध करना  हैं तो आपने सही पात्र का चुनाव किया है l आशा है आप निगम की जनता के हित में हमेशा उचित निर्णय लेंगे l



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US