13 Aug, 2021
सहियाओं को मिला प्रशिक्षण
admin Praphul Giri

 

 

 मेदिनीनगर : केंद्रीय सहायता से जिले के हुसैनाबाद, चैनपुर, सदर मेदिनीनगर प्रखंड में आरोग्य सहिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सहियाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सेजल एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट संस्था को यह जिम्मेदारी दी है. प्रशिक्षण के लिए सदर प्रखंड के पोखराहा कला स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को केंद्र बनाया गया है जहां प्रशिक्षण दौरान ड्राप आउट बच्चियों के नामांकन हेतु सहियाओं को प्रेरित किया गया. साथ ही कई अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गयी. सदर प्रखंड के बारालोटा ,बैरिया,चियांकी कलस्टर की सहिया फैसिलेटर ललिता देवी,गीता देवी, एवं संजु देवी आदि अपने -अपने कलस्टर की सभी सहियाओं के साथ प्रशिक्षण ले रहीं हैं. सहिया फैसिलेटर ललिता देवी ने समय समय पर मिल रहे प्रशिक्षण से सहियाओं में रोग पहचान, सुरक्षा एवं सामान्य उपचार आदि की जानकारी में बढ़ोतरी होने की बात कही . बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्तियों तक सहज रूप में पहुंचाने में यह प्रशिक्षण कारगर साबित हो रहा है . वहीं प्रशिक्षणार्थियों के व्यवस्था की जानकारी लेने पहूंचे समाजसेवी सत्या मेहता ने  प्रबंधन टीम को हर सहयोग देने को कहा । बेहतर माहौल में हो रहे प्रशिक्षण में विद्यालय कर्मियों का सहयोग के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया...



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US