01 Jul, 2021
स्टेट बैंक गेठा शाखा ने मनाया 66वां स्थापना दिवस
admin Praphul Giri

निलांबर पितांबरपुर संवाददाता {रामप्रकाश तिवारी}

निलांबर पितांबरपुर :  भारतीय स्टेट बैंक शाखा गेंठा द्वारा 66वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एसबीआइ की शाखाओं को बेहतर ढंग से सजाया गया। साथ ही आने वाले ग्राहकों को  मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई। गेंठा शाखा प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा ने  उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा का संकल्प जताया। इस दौरान बैंक उपभोक्ताओं को योनो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा शाखा प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा सभी बैंक कर्मचारियों को बैंक की दायित्व को कुशल निर्वहन के लिए शपथ दिलाई । तथा नीलांबर पितांबरपुर  स्थित जैप 8 जवानों के बीच माक्स सेनिटाइजर आदि की वितरण किया गया।

              

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर गेंठा शाखा को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस की खुशी जताई गई। इस मौके पर शाखा प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा ने ग्राहकों को  विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि कोबिड 19मे    भी ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई ।गेंठा शाखा से करोना काल में भी 75लाख की लोन ग्राहकों के बीच बांटा गया । ग्रामीणों  क्षेत्र के ग्राहकों को हमने बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाती है।इस कार्यक्रम में निरंजन अरूण एक्का अजीत टोपो सत्य प्रकाश सिंह अजिताभ दुबे विनोद कुमार अर्जुन राम राजेश कुमार नंदलाल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US