03 Jun, 2021
पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर एनआरएचएम कर्मी आज से होम आइसोलेशन में रहकर करेंगे विरोध प्रदर्शन*
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह : एनआरएचएम कर्मियों के पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी कर्मियों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा इस दौरान सभी कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपनी नियमित सेवा देने का भी काम कर रहे थे । वही शुक्रवार से सभी कर्मी सरकार के द्वारा मांग नहीं माने जाने के बाद होम आइसोलेशन पर जाते हुए अपने-अपने घर उसे सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है । गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी एनआरएचएम कर्मियों ने पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर लगभग 10 मिनट तक तख्ती लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और फिर रोज की तरह अपनी सेवाए देने का काम किया । एनआरएचएम के नर्स भावना चौधरी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से सभी कर्मी अपने पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर आना चाह रहे हैं वहीं संक्रमण काल के बीच भी सभी योद्धा के रूप में अगली श्रेणी में खड़े होकर सेवा दे रहे हैं उसके बाद भी सरकार कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं जिस से बाध्य होकर सभी कर्मी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने पर विवश हैं जिसके तहत आज से सभी कर्मी अपने अपने घरों में रहकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करने का काम करेंगे । वही फार्मासिस्ट आलोक तिवारी ने कहा कि सभी कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने पर बाध्य हो चुके हैं जिसके तहत 3 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करने के बाद हाथ से होम आइसोलेशन पर जाते हुए अपने-अपने घरों से सांकेतिक प्रदर्शन करने का काम करेंगे जिसके जरिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा । इस दौरान मौके पर प्रीति कुमारी आरती रजनी सुरीन अर्चना सिंह रीना कुमारी संगीता कुमारी सुनैना कुजूर तारामणि कुजूर कांति कुमारी गंगी कुमारी नील ध्वज कुमार समेत कई एनआरएचएम कर्मी मौजूद थे



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US