26 May, 2021
पलामू जिले के अधिवक्ता 31 मई तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- पलामू जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा दिनांक 25 मई 2021 को अधिवक्ता संघ तदर्थ समिति के बैठक में 31 मई तक अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से अलग रहने पर सहमति जताया।अधिवक्ता संघ के महासचिव व तदर्थ कमिटि के सदस्य सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया की पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों को सूचना दी जाती है कि वर्तमान परिस्थिति व तदर्थ कमिटी के सदस्यों ने आपस में विचार कर यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है कि दिनांक 31 मई तक पलामू  के बार संघ के सदस्य व उनके सहकर्मी स्वयं को न्यायिक कार्यों (ऑनलाइन अथवा सदेह) से अपने आप को अलग रखेंगे। वैसे मामले जिसमें माननीय झारखंड उच्च न्यायालय से नियमित जमानत या अग्रिम जमानत या रिलीज में बंधपत्र दाखिल किए जाने का आदेश पारित किया गया है, सिर्फ वैसे मामलों में ही सदस्य बंधपत्र दाखिल कर सकेंगे, चूंकि वैसे मामलों में समय सीमा निर्धारित होती है।उन्होंने बताया कि एक जून से अधिवक्तागण कोविड 19 से संबंधित केंद/राज्य सरकार व झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए न्यायिक कार्य मे ऑन लाइन भाग ले सकते है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US