11 Dec, 2020
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि, सीबीएसई ने बताया फर्जी
admin Admin

रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि को फर्जी बताया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. एस भारद्वाज के अनुसार, सीबीएसई ने ऐसी कोई तिथि की घोषणा नहीं की है। उन्होंने सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त सभी स्कूलों, छात्रों तथा अभिभावकों को इसपर विश्वास नहीं करने को कहा है।

कहा है कि सीबीएसई कोरोना को लेकर छात्रों और अभिभावकों की चिंता को लेकर सतर्क है। परीक्षा की तिथि पर निर्णय सभी स्टेक होल्डरों के साथ परामर्श के बाद ही लिया जाएगा। समय पर इसकी जानकारी भी स्कूलों, बच्चों और अभिभावकों को दे दी जाएगी। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर परीक्षाएं 15 मार्च से होने की फर्जी खबर वायरल हो रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US