02 Jul, 2019
परशुराम सेना ने सदर अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान
admin Admin

मेदिनीनगर : जब से मोदी जी ने स्वच्क्ष भारत अभियान की शुरुआत की है, तब से शहर में कमोबेश लगातार स्वक्षता अभियान चलाया जाता है. लेकिन शहर को साफ रखने की परिकल्पना तब तक बिलकुल नही की जा सकती, जब तक हर व्यक्ति देश के प्रति, अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार नही होगा. जिले का सबसे बड़ा अस्पताल सदर अस्पताल जहां हर रोज सैकडों मरीज आते जाते और एडमिट भी रहते हैं. अब उनके साथ परिजनों को जोड़ लें तो संख्या हजारों में पँहुच जाएगी और हजारों लोगों के आंने जाने में अस्पताल का ये हाल होता है, कि तमाम कोशिशों के बाद भी यदि टॉयलेट की ओर आप जाएंगे तो दूर से ही नाक बांध कर जाना पड़ेगा. गन्दगी का अंबार देख, आम तौर पर अपने ईस्ट देव का शस्त्र उठाने वाले परशुराम सेना के सदस्यों ने हाथ मे झाड़ू थामा और निकल गए अस्पताल को स्वच्क्ष बनाने. गांधीवादी तरीके से उन्हें जो भी मिला उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते गए और सफाई भी करते गए. इतने में निगम के कर्मियों को खबर हुई और मेयर प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मी अस्पताल परिसर पँहुच गये. करीब 2 घँटे में अस्पताल और अस्पताल के बाहर के परिसर को चकाचक कर दिया गया. परशुराम सेना द्वारा लिए गए इस निर्णय का सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने सराहना किया. वहीं परशुराम सेना के सदस्यों ने प्रत्येक माह में अस्पताल परिसर में स्वक्षता अभियान चलाने की घोषणा की साथ ही लोगों से साफ सफाई रखने की अपील भी की.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US