गढ़वा : पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी नक्सली अपनी मंसूबों पर कामयाब होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र का है, जहां उग्रवादियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सड़क निर्माण में लगे रोलर को जला डाला.
बता दें कि जिले का भंडरिया प्रखंड घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उग्रवादियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. यहां जेजेएमपी उग्रवादियों ने साधुकुटी से बयाखुरा गांव तक बन रही पक्की सड़क में लगे रोलर को जला दिया. बताया जाता है कि उग्रवादियों ने विशेष प्रमंडल विभाग से 84 लाख रुपये की लागत से बन रही उस सड़क में लेवी मांगी थी. लेवी नहीं मिलने पर काम बंद करा देने की धमकी दी थी, संवेदक संजय तिवारी ने भंडरिया थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इससे पहले भी जेजेएमपी उग्रवादियों ने लेवी जे लिए तिहारो गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रहे सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया था. बाद में पुलिस की सक्रियता के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने भंडरिया पहुंचकर रोलर जलाने की घटना की विस्तार से जानकारी हासिल की.