लेस्लीगंज :{संवाददाता राम प्रकाश तिवारी}
लेस्लीगंज :- लेस्लीगंज मे चल रहे जिला स्तरीय ओपेन नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार की रात खेला गया। फाइनल मैच में सीनियर में लोहरदगा ने सतबरवा को दोनों सेट में लगातार 21-9 एवं 21-5 से हराया। जबकि जूनियर में डाल्टनगंज ने लेस्लीगंज को 21-6 एवं 21-9 से हराकर कप पर कब्जा जमाया। मौके पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पांंकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल ही एक ऐसा साधन है कि जिससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल से आपसी मेल-मिलाप के साथ भाईचारा भी बढ़ता है। खिलाड़ियों के संबोधन में उन्होंने कहा कि जीत पर इतराना नहीं चाहिए और हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि जीतने के लिए और मेहनत करना चाहिए।उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज के युवाओं ने समय-समय पर क्रिकेट व फुटबॉल मैच के साथ कई तरह के खेल का आयोजन करते आए हैं। बैडमिंटन नाइट टूर्नामेंट यहां पहली बार हुआ है। इस तरह के कार्यक्रम से नए नए खेल खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने वर्तमान विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकी विधानसभा में अभी तक राज्य सरकार का कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरा जबकि हमने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पांकी विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपए की योजना धरती पर उतारने का काम किया हूं ।वर्तमान विधायक चुनाव के समय बहुत लंबे लंबे जनता के बीच में घोषणा किए थे लेकिन अभी तक धरती पर कोई काम नहीं किया गया। जोकि पाकी विधानसभा क्षेत्र के जनता भली-भांति जानती है ।कार्यक्रम का संचालन राम कुमार सोनी ने किया जबकि मैच का कमेंट्री पवन सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुखिया धर्मेंद्र प्रसाद, उप मुखिया मोहम्मद आलम, क्लब के उज्जवल सोनी, आदर्श सोनी, भरत सोनी, अभिषेक गुप्ता, संजय सोनी, मंदीप तिवारी, कमेश यादव, उमेश सोनी, अजीत सिंह, राजू सिंह, साकेत सोनी, हेमू खान, रामजी सोनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।