सतबरवा : सतबरवा में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे और बूंदाबांदी होती रही। शनिवार को मौसम साफ होते ही सुबह लगभग 9:00 बजे तक कुहासा छाया रहा। 200 मीटर की दूरी पर सामने साफ दिखाई नहीं दे रहे थे, कितना कोहरा गिर रहा था। सड़कों पर गाड़ियां हेडलाइट और पासिंग लाइट चला कर चल रही थी। वही बादल हटते ही ठंड भी काफी बढ़ गई, लोगों ने लिया अलाव का सहारा।