सतबरवा : सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गांव निवासी विनय भूईया का पुत्र विकास कुमार 18 वर्ष का शव शुक्रवार को उसी के नवनिर्मित मकान मे लगे सेटरीग के बास में साड़ी के फंदे से झूलता मिला। शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक के पिता विनय भुईयां ने बताया कि विकास का दिमागी हालत तीन चार महीने से ठीक नहीं था। गुरुवार कि रात में हम लोग खाना खाकर सब लोग सो गए थे, जब सुबह की मां गोबर फेंकने गई तो देखी सेट रिंग के बास में साड़ी के फंदे से विकास का शव लटका था। उसके बाद अपने घर के लोगों और गांव वालों को बताया, तब गांव वाले जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया।