सतबरवा :- लोक एवं आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुरु हो चुका है आज खीर भोजन है। सभी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। सतबरवा का लक्ष्मण घाट जो नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा हर वर्ष सफाई एवं लाइट बत्ती एवं डेकोरेशन कराया जाता है इस वर्ष भी वे घाट की सफाई और डेकोरेशन में तन मन से लगे हुए हैं छठ घाट की सफाई एवं डेकोरेशन लगभग पूरी हो चुकी है इसमें नवयुवक संघ के अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद संतोष प्रसाद राहुल प्रसाद चंदन प्रसाद कुंदन जायसवाल का अहम योगदान रहता है। इधर पूजा को लेकर बाजार में गहमागहमी है। छठ पूजा में उपयोग होने वाला सूप ,दउरा, फल फल्हारी, ईख, से बाजार सज गया है। बताते चलें कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष महंगाई कम है ,कोविड-19 महामारी का असर सभी लोगों पर पड़ा है।