ads
04 Mar, 2020
पांकी प्रखण्ड के CI और उसके सहयोगी को ACB ने 6000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
admin Admin

पांकी : तमाम कोशिशों के बाद भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नही ले रहा. लगातार भ्रष्टाचारियों की हो रही गिरफ्तारी के बाद भी रिश्वतखोरी का धंधा बन्द होने का नाम नही ले रहा. आज फिर पांकी प्रखण्ड के CI प्रशांत सागर और उसके सहयोगी सरजू राम को एसीबी की टीम ने रंगे हांथो दबोच लिया, 6000 रुपये रिश्वत के साथ दोनों की गिरफ्तारी हुई। पलामू एसीबी की टीम दोनों रिश्वतखोरों को मेदिनीनगर लायी जहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेजा जायेगा.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US