झारखण्ड : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा देश योग के आसन लगाते नजर आया। सुबह की पहली किरण के साथ ही उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम करोड़ों की संख्या में देशवासियों ने योग में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड पंहुचकर रांची में योग किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ करीब 25 हजार लोगों ने योग में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने 'हृदय के लिए योग' का नारा दिया। पलामू में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह चहुओर योगमय माहौल रहा, शिवाजी मैदान में जिला प्रशाशन द्वारा आयोजित समारोह में पतंजलि योग जिला समिति के सहयोग से 6000 लोगों ने एकसाथ योग किया, ग्रामीण इलाकों में भी योग दिवस के अवसर पर लोग योगाभ्यास करते नजर आए, चियांकी स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को योग कर निरोग रहने का पाठ पढ़ाया गया, बरवाडीह में भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पतंजलि योग समिति के देख रेख में योगाभ्यास करवाया गया. वंशीध्रनगर में भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया, योग दिवस पर समस्त भारत की यही पुकार स्वस्थ हो पूरा संसार का नारा दिया गया, शिविर में वज्रासन, अनुलोम विलोम ,कपालभांति समेत अन्य योगासन के तरीकों को बताया गया साथ ही हरदिन योग करने की अपील की गयी.
- VIA
- Admin
-
09 Oct, 2024 68
-
09 Oct, 2024 63
-
09 Oct, 2024 170
-
05 Oct, 2024 62
-
05 Oct, 2024 53
-
04 Oct, 2024 78
-
24 Jun, 2019 4891
-
26 Jun, 2019 4804
-
25 Nov, 2019 4683
-
22 Jun, 2019 4175
-
25 Jun, 2019 4083
-
23 Jun, 2019 3704