ads
07 Feb, 2025
बरवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप लगी आग.... आग से बचाव व सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का था आयोजन
admin Admin

लातेहार:-लातेहार जिले के बरवाडीह के आईओडब्ल्यू ऑफिस के समीप आग लग गयी।बता दे कि शुक्रवार को रेलवे और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त मॉक ड्रिल किया. दुर्घटना से बचने और विपरीत परिस्थितियों में प्रभावी रूप से निपटने के लिए रेलवे ऐसे अभ्यास करता है. दरअसल राहत बचाव टीम को मालगाड़ी ट्रेन के समीप आग लगने की खबर मिली थी. इसके बाद महज 10 मिनट में ही टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. टीम  वहां पहुंचते ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया।और 30 मिनट पर ही आग पर काबू पा लिया।जिसमे दो रेल कर्मी योगेंद्र कुमार व शशिभूषण घायल हो गए।जिसकी स्तिथि खतरे से बाहर है।जिसे रेलवे अस्पताल टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर ही किया गया। रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल 09:15 मिनट से चालू हुआ और 09:45 मे समाप्त हो गया।इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना पर आधारित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार व राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना है।वही मोके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन एडीएमओ अभिषेक कुमार पीडब्ल्यूआई अरुण कुमार सीएलआई वृन्दावन साह  स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार
एआरटी प्रभारी जीतेंद्र कुमार टेलीकॉम अहशान आलम कैरज एंड वैगन प्रभारी रणधीर कुमार इलेक्ट्रिक जेई पंकज कुमार,एआरएमी आई हक समेत भारी संख्या में आरपीएफ सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US