ads
12 Jan, 2025
श्रीराम सेवा समिति छतरपुर के तत्वावधान में राममंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
admin Admin

छतरपुर नगर में श्रीराम सेवा समिति के आयोजन में राममंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में इस पावन अवसर पर 11000 दीपों का प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया गया। इस आयोजन में महावीर चौक को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

 

दीप प्रज्वलन के इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए नगर के हजारों श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और रामभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखते ही बनती थी।

 

कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाते हुए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

श्रीराम सेवा समिति महावीर चौक छतरपुर ने इस आयोजन को सफल बनाने में नगरवासियों के योगदान के लिए आभार प्रकट किया और आगे भी इसी प्रकार के सहयोग और समर्थन की आशा व्यक्त की।

 

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ-मंदिर सह प्रमुख रितेश चंद्रा ने विशेष भूमिका निभाई। उनके साथ संरक्षक पवन गुप्ता, डोमन प्रजापति, सचिव एवं बजरंग दल जिला सह संयोजक मोनू गुप्ता, राहुल राय, योगी बघेल, प्रिंस, पवन प्रजापति, डब्लू, गुड्डू चंद्रा, सोनू गुप्ता, अंशु, बिट्टू जॉन, बजरंग दल प्रखंड संयोजक कुंदन, राहुल, विकास, संतोष यादव, विनोद जी, कृष्ण जी और अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US