08 Nov, 2024
खुशहाल और प्रगतिशील पलामू के निर्माण के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर करें योग्य उम्मीदवार का चयन : के एन त्रिपाठी
admin Admin

चुनाव प्रचार में जुटे इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी ने पलामू के विभिन्न गांवों का सघन दौरा करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक योग्य उम्मीदवार का चयन करें। उन्होंने कहा कि एक सक्षम और कर्मठ विधायक ही पलामू की तरक्की सुनिश्चित कर सकता है। त्रिपाठी ने अपनी चुनावी यात्रा में चैनपुर प्रखंड के पनेरीबांध चौक, झरिवा, बंदुआ, काराकाट, बुढिवीर, खरकटी, जयनगरा, और रामगढ़ प्रखंड के पिण्डरा, नावां, बाघाटांड़, चोरहट, खैराही, बांसडीह खुर्द, चुनेगा बांसडीह, उतेड़, कोकाडू, आरागाडा, बानालात जैसे गांवों में मतदाताओं से सीधा संवाद किया।

त्रिपाठी ने जनता को किया जागरूक, पलामू की दुर्दशा पर जताई चिंता

जनता को जागरूक करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि पिछले एक दशक में पलामू विकास की दौड़ में पिछड़ गया है, जिसका मुख्य कारण वर्तमान विधायक की निष्क्रियता है। त्रिपाठी ने अपने संबोधन में झारखंड के 24 वर्षों के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा कि पलामू आज भी अकाल, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पलामू की युवा पीढ़ी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि "मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है," और जनता द्वारा लिए गए गलत निर्णय ही उनकी बदहाली का कारण बनते हैं।

त्रिपाठी ने लोगों को चुनाव में सही विकल्प चुनने की दी सलाह

त्रिपाठी ने जनता से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं और ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जो उनके सुख-दुख में साथ दे और जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए। त्रिपाठी ने कहा, "आप देवतुल्य माताओं, बहनों और भाई-बंधुओं से मेरी अपील है कि इस चुनाव में एक योग्य और जुझारू उम्मीदवार का चयन करें, जो आपके लिए बेहतर सेवाएं दिलाने का वादा करता है।"

खेल क्षेत्र में पलामू को अग्रणी बनाने का वादा

चुनाव प्रचार के दौरान छितरा में फुटबॉल मैच का समापन करते हुए त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे खेल के क्षेत्र में पलामू को झारखंड का अग्रणी जिला बनाएंगे।

पेयजल व्यवस्था और भूमि सुधार पर विशेष ध्यान

बैरिया देवी मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी मंदिर, आबादगंज, भट्ठी मोहल्ला और कुण्ड मोहल्ला में मतदाताओं से संपर्क करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि कोयल नदी पर बांध बनाकर डाल्टनगंज में पेयजल की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने खासमहाल की जमीन के मालिकाना हक के मुद्दे को भी प्राथमिकता दी और इसके समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई।

“हाथ छाप” पर करें मतदान, विधानसभा में भेजें मुझे आपके क्षेत्र की आवाज बनाकर

त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी तेरह तारीख को “हाथ छाप” पर मुहर लगाकर उन्हें विधानसभा में मजबूत बनाएं ताकि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर पलामू के विकास के लिए काम कर सकें। उन्होंने वादा किया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण से कार्य करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US